मंडलायुक्त ने 120 सहकारी समितियों की जांच के लिए मंडलीय अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी*
🎾 *खाद वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने को 20 बिंदुओं पर होगी कड़ी जांच*
🎾 *23 अगस्त तक सभी अधिकारी देंगे जांच रिपोर्ट, मंडलायुक्त ने दिए सख्त निर्देश*
🎾 *मण्डलीय अधिकारियों की टीम करेगी खाद वितरण व्यवस्था का औचक निरीक्षण*
🎾 *आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश, मंडलीय अधिकारियों की टीम करेगी 120 सहकारी समितियों की जांच*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
*देवीपाटन गोण्डा 22 अगस्त 2025* – गोण्डा में खाद वितरण की पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए मंडलायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। मंडल के विभिन्न विभागों के मण्डलीय अधिकारियों को 120 सहकारी समितियों की जांच के लिए नामित किया गया है। सभी अधिकारी 19 बिंदुओं पर विस्तृत निरीक्षण करेंगे, जिसमें किसानों को खाद वितरण के दौरान आधार कार्ड, खतौनी, पीओएस मशीन का उपयोग, स्टॉक पंजी, पारदर्शी वितरण प्रणाली और किसानों की शिकायतों का निस्तारण जैसे पहलू शामिल रहेंगे।
निर्धारित व्यवस्था के अनुसार, सभी नामित अधिकारी 23 अगस्त तक अपनी जांच रिपोर्ट उपायुक्त एवं उपनिबंधक सहकारिता को सौंपेंगे। तत्पश्चात, सभी रिपोर्टें देवीपाटन मंडल आयुक्त को प्रस्तुत की जाएंगी।
इस जांच अभियान में उपायुक्त खाद्य, उपनिदेशक पंचायत, अपर निदेशक पशुपालन, संयुक्त निदेशक उद्योग, उप श्रमायुक्त, उपनिदेशक समाज कल्याण, उप गन्ना आयुक्त, आबकारी आयुक्त, अधीक्षण अभियंता नलकूप, उपनिदेशक दिव्यांगजन कल्याण, उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण, क्षेत्रीय दुग्धशाला विकास अधिकारी, उपनिदेशक उद्यान, अधीक्षण अभियंता ड्रेनेज, मुख्य अभियंता सरयू परियोजना, अधीक्षण अभियंता जल निगम ग्रामीण, संभागीय खाद्य नियंत्रक, क्षेत्रीय ग्राम उद्योग अधिकारी, उपनिदेशक मंडी, उप मुख्य परवीक्षा अधिकारी, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा, संयुक्त निदेशक कृषि एवं अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई जैसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल किए गए हैं।
मंडलायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष, समयबद्ध और पारदर्शी होनी चाहिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



