मण्डलायुक्त ने पोषण संबंधी विभागों की समीक्षा की, सैम और मैम बच्चों की पहचान के दिए निर्देश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

बुधवार को मण्डलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने अपने कैंप कार्यालय पर स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल एवं पुष्टाहार विभागों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने पोषण सुधार के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

मण्डलायुक्त ने सैम (Severe Acute Malnutrition) और मैम (Moderate Acute Malnutrition) बच्चों की शत-प्रतिशत पहचान करने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि 15 दिन के भीतर सर्वे कराकर सभी सैम और मैम बच्चों की पहचान सुनिश्चित की जाए, ताकि उन्हें उचित पोषण और देखभाल प्रदान की जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि गर्भवती महिलाओं को पर्याप्त पोषण प्रदान किया जाना चाहिए और उनके निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही, अंडरवेट बच्चों की पहचान और उनकी देखभाल के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

मण्डलायुक्त ने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि ईकवच पोर्टल पर सारा डेटा समय पर फीड किया जाए, ताकि योजनाओं का सही कार्यान्वयन हो सके। सैम और मैम बच्चों की पहचान में कोई लापरवाही होने पर सम्बंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

यह समीक्षा बैठक पोषण और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जिससे गर्भवती महिलाओं और बच्चों को लाभ मिलेगा। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्या, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की मौजूदगी रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *