प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता


Gonda News ::
मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हाजी समीउल्लाह खान व मोहसिन खान जिला अध्यक्ष गोंडा के अगवाई में मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की समस्याओं के संबंध में राज्य मंत्री दानिस आजाद अंसारी जी से मुलाकात की मोहसिन खान शिक्षको की समस्याओं को बताते हुए मंत्री जी कहा की इस योजना को भारत सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा था पिछले दो वर्षो से योजना का रिनीवल नही किया गया नही एक पैसे दिए गए है जब कि 2017 से ही हम शिक्षको का मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है राज्य सरकार द्वारा दो हजार व तीन हजार समय से मिल जाता था जिससे थोड़ा भाई गुजारा किया जाता है परंतु सात माह से वह भी नही दिया जा रहा है ऐसे में शिक्षको की आर्थिक तंगी की वाज़े से जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है।

मंत्री जी ने आश्वासन देते हुए कहा कि मैं सभी बातो से अवगत हूं इस विषय पर माननीय मुख्यमंत्री जी से मेरी वार्ता हुई है बाते पॉजिटिव है आप सभी के हित में ही कार्य हो रहा है जल्द आप सभी को अच्छी खबर मिलेगी।
बीते सोमवार को माननीय कैबिनेट मंत्री माननीय धर्मपाल सिंह जी के आवास पर हाजी समीउल्लाह खान शोएब ने मुलाकात की और समस्याओं से अवगत कराया उन्होंने कहा कि आपके बकाया मानदेय के लिए हम बात करते है और जल्द ही भुगतान कराया जायेगा। इस अवसर पर रफत जहां, मोहम्मद नदीम, नफीस अहमद, जिलानी आदि शिक्षक मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *