प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

Gonda News ::

मंगलवार को जनपद में मछुआ समुदाय एवं सक्रिय रूप से मत्स्य पालक में संलग्न व्यक्तियों के कल्याण हेतु संचालित मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना की डी०एल०सी० बैठक जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की कार्यवाही जिलाधिकारी/अध्यक्ष की अनुमति से प्रारम्भ की गयी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मत्स्य) इन्द्रजीत सिंह द्वारा बताया गया कि गरीब मछुआ समुदाय के आवासहीन व्यक्तियों से आवेदन की मॉग की गयी, मछुआ आवास निर्माण हेतु कुल 178 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि कुल 178 आवेदनों की सूची ग्राम पंचायत अधिकारी / मत्स्य विकास अधिकारी / मत्स्य निरीक्षक के द्वारा सत्यापित एवं ग्राम सभा की खुली बैठक के प्रस्ताव सहित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित होकर कार्यालय में प्राप्त हुआ है।
जिसमें उन्होंने बताया है कि 69 पात्र एवं 109 अपात्र पाये गये है। समिति के समक्ष पात्र आवेदकों की सूची का रैण्डमाइजेशन किया गया। दैवीय आपदा में कुल दो आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसके सम्बन्ध में आवेदकों द्वारा बताया गया कि इस योजना में त्रुटिवश आवेदन हो गया है। चिकित्सा सहायता में कोई आवेदन प्राप्त नही है। मछुआ बाहुल्य ग्राम में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु 255 एवं हाईमास्ट लाईट हेतु 24 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। वहीं बैठक में अध्यक्ष द्वारा इस योजना में पसका से प्रस्ताव प्राप्त करने हेतु निर्देशित करते हुए प्राप्त प्रस्तावों का सत्यापन कराते हुए पात्रता के आधार पर योजना में चयनित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत फिश फीड प्लांट 100 टन प्रतिदिन क्षमता हेतु चयनित लाभार्थी श्रीमती अतीकुननिशा पत्नी श्री मुस्ताक अहमद ग्राम अगया माफी विकास खण्ड छपिया एवं मध्याकार मत्स्य आहार मिल (08टन प्रतिदिन क्षमता) योजना में चयनित लाभार्थी श्रीमती बन्दना यादव पत्नी श्री राजकुमार यादव ग्राम चन्दापुर विकास खण्ड वजीरगंज को चयन पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी एवं मत्स्य विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *