मदरसा आधुनिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

मदरसा आधुनिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी  द्वारा  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को जिला अध्यक्ष मोहसिन खान के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा गया

मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हाजी समीउल्लाह खान के आदेशों के क्रम में आज जनपद गोंडा की मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ की ओर से मदरसा आधुनिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी गोंडा द्वारा  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को जिला अध्यक्ष मोहसिन खान के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में मुख्य रूप से 6 वर्षों का बकाया मानदेय का तत्काल भुगतान व योजना का संचालन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित किया जाए की मांगों को लेकर दिया गया पत्रकार बंधु से  मोहसिन खान ने वार्ता करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त मद्रास में पिछले 29 वर्षों से हिंदू तथा मुस्लिम दोनों समुदाय के लगभग 22 हजार मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक आधुनिक विषय हिंदी अंग्रेजी गणित विज्ञान सामाजिक विज्ञान आदि की शिक्षा प्रदान करते आ रहे हैं।

मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का मानदेय केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्नातक स्तर के शिक्षकों को 8 हजार रुपए व परसनातक शिक्षकों को 15 हजार प्रतिमाह भुगतान दिए जाने का प्रावधान है किंतु वर्ष 2017 से वर्तमान तक केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के आधुनिकीकरण शिक्षकों का भुगतान निर्गत नहीं किया गया है प्रदेश के मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की समस्याओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी से मदरसा आधुनिक शिक्षको का प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात किया जिसमें मुख्यमंत्री जी ने यह आश्वासन दिया था कि प्रदेश के समस्त मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों पर को किसी प्रकार का कोई संकट नहीं आने दिया जाएगा इस योजना के मानदेय में 40% राज्य सरकार व 60% केंद्र सरकार धनराशि देती है परंतु 60% केंद्र सरकार द्वारा धनराशि न दिए जाने के कारण 40% राज्य सरकार से भी धनराशि नहीं दिया जा रहा है पूर्व में मुख्यमंत्री महोदय द्वारा संबंधित विभाग को 6 वर्षों का बकाया मानदेय का भुगतान करने का पत्र के माध्यम से अनुरोध भी किया गया परंतु केंद्र सरकार की इस योजना के प्रति उदासीनता को देखते हुए मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से विनम्र अनुरोध व आग्रह करती है कि यह योजना 100% उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ही क्रियान्वित किया जाए। जिससे हम मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का भरण पोषण हो सके।

इरफान अहमद खान, आफताब अहमद अंसारी, सबीउल्ला खान, अब्दुल हन्नान, इमरान खान, रिजवान,उबेद खान, नकुल पंडित, राजकिशोर, मोईन, कैलाश नाथ, अमीन, सईद,सिराजुद्दीन, विजय कुमार, राजकुमार द्विवेदी, शहजाद, बबलू इरशाद अहमद आदि सैकड़ो की तादाद में शिक्षक मौजूद रहे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *