प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट की जिला कार्यकारिणी की बैठक गांधी पार्क गोण्डा में हुई। बैठक में मुजफ्फरनगर में शिक्षक साथी की हुई नृशंस हत्या के कारण दो मिनट का मौन रखा गया और जघन्य हत्या निंदा की गयी।
एकजुट ने सरकार के समक्ष अपनी चार सूत्रीय मांग रखी है जिसके कारण 22 मार्च तक इंतजार किया जा जायेगा अन्यथा कि स्थिति में 23 मार्च से पुनः मुल्यांकन का बहिष्कार किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश महामंत्री राजीव यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल सिंह तथा संचालन जिलामंत्री उ०प्र०मा०शि०संघ एकजुट विजय प्रकाश भारतीय विद्रोही ने की। बैठक में राधेश्याम पाण्डेय,कर्ता राम वर्मा ,उत्तम चंद नागेश,पीताम्बर कुमार, धर्मेन्द्र यादव, बाबूराम आर्या, सुभाष यादव, राकेश वर्मा, सुखराम वर्मा, वकील अहमद, महेश वर्मा, राधेश्याम सोनकर, सुरजीत वर्मा, सच्चिदानंद यादव, प्रमोद कुमार,कपिल सरोज, रक्षाराम, प्रवीण सिंह, मैनुद्दीन खां, सुनील कुमार,जगत नारायण, राजकुमार मौर्य,दिलीप कुमार,मनीराम, बजरंगी यादव, रजनीश राम केवल, अमित यादव, अमित यादव, सावित्री, सुरेंद्र यादव समेत सैकड़ों शिक्षक साथी सम्मिलित रहे।



