श्रीराम जन्मोत्सव पर भक्तिभाव से गूंजा रामजानकी मंदिर
केक काटकर मनाया प्राकट्योत्सव
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा। श्रीराम नवमी के पावन पर्व पर रविवार को शहर के राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में प्रभु श्रीराम का प्राकट्योत्सव अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। जैसे ही दोपहर 12 बजे का समय हुआ, भक्तों ने भगवान श्रीराम के प्राकट्य की स्मृति में केक काटकर अनूठे अंदाज में जन्मोत्सव मनाया। इससे पहले शनिवार रात्रि को सुंदरकांड पाठ हुआ, जिसने माहौल को भक्तिमय कर दिया। रविवार को आयोजित भजन-कीर्तन में भक्ति रस की धारा बह उठी। भजन गायक परमानंद शर्मा के साथ पूजा केडिया, कविता काबरा, बेनू अग्रवाल, प्रेमलता सिंघल समेत अन्य कलाकारों ने “दुनिया चले न श्रीराम के बिना…”, “जन्मदिन आया है रामजी आएंगे…” जैसे भजनों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। प्राकट्योत्सव के अवसर पर भगवान को छप्पन भोग अर्पित किया गया। आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। आयोजन श्रीराम जानकी धर्मादा समिति द्वारा आयोजित किया गया था। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अनिल मित्तल, सचिव संजय अग्रवाल, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, रमन माहेश्वरी, विमलेश सिंघल, पंकज अग्रवाल एडवोकेट, दिवाकर सोमानी, सचिन सिंघल, बेनू अग्रवाल, पूनम मित्तल, सरोज गर्ग, रेनू अग्रवाल, मीनू पचेरिया, कविता काबरा, शारदा गर्ग, पूजा केडिया, सरिता नेवटिया, सुधा टेकड़ीवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। मारवाड़ी युवा मंच की पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलम जैन, पूर्व शाखा अध्यक्ष नीतू गर्ग, सबिता गोयल, प्रेमलता सिंघल व पुष्पा सिंघल की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम ने भक्ति, उत्साह और सामाजिक समरसता का अनुपम संगम प्रस्तुत किया।





