दिवाली पर मिलावटखोरों पर प्रशासन की सख्त नजर, गोंडा में खाद्य सुरक्षा टीम की बड़ी कार्रवाई — मिठाई, खोया और तेल के नमूने जांच के लिए भेजे गए
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। त्यौहारी सीजन में अलर्ट मोड पर चल रही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग दीपावली पर्व के नजदीक आते ही मिठाई और खाद्य पदार्थों की बढ़ती मांग को दे चलते और अधिक सक्रिय हुआ है। संभावित मिलावटखोरी पर लगाम लगाने के लिए विभाग की टीमों ने जिलेभर में वृहद निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान बाजारों में बिकने वाले मिठाई, खोया, दूध, मसाले, चावल, दाल, बिस्किट और नमकीन जैसे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की गहन जांच की गई।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की संयुक्त टीम ने गोंडा शहर, मनकापुर, नवाबगंज और कर्नलगंज क्षेत्रों में दर्जनों प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। संदिग्ध खाद्य पदार्थ मिलने पर मौके से करीब एक दर्जन नमूने भरकर जांच के लिए खाद्य विश्लेषण प्रयोगशाला भेजे गए।
विभाग के अभिहित अधिकारी अजीत मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान बेसन, खोया, किसमिस, मिर्च, रिफाइंड तेल, सोयाबीन तेल, लड्डू, सोहन पापड़ी और बेसन लड्डू जैसे उत्पादों के कुल 10 नमूने जांच के लिए संग्रहित किए गए हैं। इनमें से चार नमूने गोंडा शहर और नवाबगंज से, जबकि छह नमूने मनकापुर और कर्नलगंज क्षेत्र से लिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और ट्रांसपोर्ट एजेंसियों पर भी विभाग की निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि मिलावटी या अधिमानक खाद्य पदार्थ जिले में प्रवेश न कर सकें। विभाग ने इस अभियान में गुप्त मुखबिरों के नेटवर्क को भी सक्रिय किया है, जिससे मिलावटखोरी पर सीधे वार किया जा सके।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, त्योहार के मौसम में मिलावटी खोया, नकली घी और रंग-मिश्रित मिठाइयों की बिक्री की शिकायतें हर वर्ष आती हैं, जिसे रोकने के लिए इस बार विभाग ने अभूतपूर्व सतर्कता बरती है। निरीक्षण टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करें और दोषी पाए जाने पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
अधिकारियों ने दुकानदारों को भी चेतावनी दी है कि वे मानक गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ ही बेचें, अन्यथा उनके विरुद्ध खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
💬 अभिहित अधिकारी अजीत मिश्रा ने कहा—
“त्योहारों के समय मिलावटखोरी की कोशिशें तेज हो जाती हैं। हमारी टीमें लगातार बाजारों का निरीक्षण कर रही हैं। किसी भी प्रकार की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई होगी।



