त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई — 525 लीटर तेल पकड़ा गया, पांच क्विंटल मिठाई नष्ट

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोण्डा। दीपावली, करवा चौथ और भैया दूज जैसे त्योहारों के मद्देनज़र खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जिलेभर में मिलावटखोरी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में की गई छापेमारी में 525 लीटर सोयाबीन तेल और पांच क्विंटल मिलावटी मिठाई बरामद कर नष्ट कराई गई।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. संजय सिंह के नेतृत्व में गठित टीमों ने मिठाई, खोया, तेल और घी के नमूने एकत्र किए। अधिकारियों ने बताया कि कुछ दुकानों पर खाद्य सुरक्षा मानकों का घोर उल्लंघन पाया गया, जिस पर तत्काल कार्रवाई की गई। विभाग ने मिठाई बनाने और बिक्री पर अस्थायी रोक लगाई है।

170 नमूनों की रिपोर्ट आई, 89 फेल:
त्योहारी सीजन में अब तक 301 नमूने जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 170 नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 89 नमूने फेल पाए गए हैं। इन नमूनों में मिठाई, नमकीन, मसाले और तेल शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि फेल नमूनों के आधार पर 84 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

खाद्य सुरक्षा विभाग के अभिहित अधिकारी अजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे पंजीकृत दुकानों से ही खाद्य सामग्री खरीदें और संदिग्ध वस्तुओं की सूचना विभाग को दें।

त्योहारी सीजन में निगरानी बढ़ाई गई:
जिलाधिकारी के निर्देश पर विभाग ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है, जो शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों पर नियमित जांच कर रही हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार व डॉ. संजय सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में भी यह अभियान जारी रहेगा।

💬 “मिलावटखोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ता की सुरक्षा सर्वोपरि है।”अजीत कुमार मिश्रा, अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा विभाग

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *