Barabankinews:भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी महोदय के मार्ग निर्देशन में हैदर गढ़ तथा बंकी में डोर टू डोर पोषाहार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जनपद बाराबंकी के विकासखंड बंकी के ग्राम दतौली में माननीय सांसद श्री उपेंद्र सिंह रावत एवं आदरणीय मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्रीमती मेघा रूपम आईएएस द्वारा लाभार्थियों के घर घर जाकर पोषाहार का वितरण का शुभारंभ किया गया वहीं दूसरी ओर विकासखंड हैदर गढ़ में माननीय विधायक श्री बैजनाथ रावत जी द्वारा हैदर गढ़ नगर के लाभार्थियों को घर-घर जाकर पोषाहार वितरण कर शुभारंभ किया गया इस संबंध में उल्लिखित है कि भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा गर्भवती धात्री माताओं तथा कुपोषित अति कुपोषित बच्चों मैं रोगों लाने की छमता इम्यूनिटी बढ़ाने के उद्देश्य पोषाहार का वितरण डोर टू डोर किए जाने के निर्देश दिए गए पूरे जनपद में सभी आंगनवाड़ी कर करती हो तुम्हारा जैसे जैसे उन्हें राज्य सरकार द्वारा प्रदत एजेंसी के माध्यम से पोषाहार की आपूर्ति प्राप्त होती रहेगी वह जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार अपने लाभार्थियों यथा गर्भवती माताओं धात्री माताओं तथा 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों को पूरे माह का पोषाहार एक साथ उपलब्ध कराएंगे कोरोना वायरस महामारी के दौरान लॉक डाउन होने के कारण आंगनवाड़ी केंद्र बंद है जिसके कारण गर्भवती धात्री माताओं तथा बच्चों को दिए जाने वाला अनुपूरक पोषाहार की उपलब्धता डोर टू डोर सुनिश्चित कराए जाने का निर्णय लिया गया इसी क्रम में जनपद में विकासखंड हैदर गढ़ बंकी सूरतगंज सिरौलीगौसपुर निंदूरा व देवा में पोषाहार प्राप्त हुआ है जिसे युद्ध स्तर पर आंगनवाड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराया जा रहा है जिसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर बांटा जाएगा पोषाहार वितरण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लाभार्थियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के संबंध में भी प्रेरित किया जाएगा यदि कोई घर में कोई बीमार है तो उसकी जानकारी भी चिकित्सा विभाग को देखकर उनकी चिकित्सा जांच सुनिश्चित कराई जाएगी पूरी लाख डाउन अवधि में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वास्थ्य विभाग की आशा बहू के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में साथ दिया दिया गया है अब पूरक पोषाहार प्रदान कर माताओं और बच्चों की इम्युनिटी मजबूत करने का कार्य आंगनवाडी कार्यकर्ती द्वारा किया जा रहा है।



