मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर जिला कांग्रेस कार्यालय में गोष्ठी का हुआ आयोजन

श्रद्धांजलि अर्पित कर दी गई विशेष श्रद्धांजलि

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर जिला कांग्रेस कार्यालय में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मौलाना आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके महान व्यक्तित्व एवं योगदान पर चर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने की। उन्होंने मौलाना अबुल कलाम आजाद के योगदान को याद करते हुए कहा कि आजाद मक्का में जन्मे थे और 1923 में पहली बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए थे। वे महात्मा गांधी के अनुयायी और खिलाफत आंदोलन के प्रमुख सदस्य थे। जिन्ना के प्रबल विरोधी और विभाजन के खिलाफ खड़े रहने वाले आजाद स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री भी बने। उनके कार्यकाल में आईआईटी और यूजीसी की स्थापना हुई, जो उनके महान योगदान को दर्शाता है।

इस अवसर पर जिला प्रवक्ता शिवकुमार दुबे, शहर अध्यक्ष रफी रैनी, पीसीसी जलील खान, पूर्व एआईसीसी सदस्य हनुमान प्रसाद, ज्ञान चंद्र श्रीवास्तव, जिला महासचिव अनवर अली, अजय रस्तोगी, हरीश चंद्र श्रीवास्तव, निजाम हाशमी, बेबी मिश्रा, अब्दुल मुजीब, हरीराम वर्मा, तैय्यब अली, जानकी देवी, और नबी बक्स सहित कई अन्य कांग्रेस के सदस्य उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *