ठकुरापुर में ग्रामीण बैंक ने चलाया स्वच्छता एवं वित्तीय जागरूकता अभियान
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

गोण्डा।
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा तेवराशी के अंतर्गत ठकुरापुर गाँव में रविवार को “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत भव्य स्वच्छता एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों में स्वच्छता के प्रति चेतना जगाना, स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण का निर्माण करना और साथ ही वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देकर अधिक से अधिक लोगों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना रहा।

स्वच्छता के साथ वित्तीय साक्षरता पर जोर

कार्यक्रम में अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छता अपनाने से न केवल स्वास्थ्य सुधरता है, बल्कि सामाजिक विकास में भी सकारात्मक बदलाव आता है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ने नागरिकों को विभिन्न बैंकिंग सेवाओं, डिजिटल लेन-देन की सुविधा, आधार आधारित भुगतान प्रणाली तथा प्रधानमंत्री जन-धन योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

“हर हाथ तक पहुंचे बैंकिंग सुविधा”

नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक (डीडीएम) पलक प्रियदर्शी ने कहा कि वित्तीय समावेशन का उद्देश्य हर व्यक्ति को औपचारिक बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण और वंचित तबके को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने के लिए ऐसे अभियानों की आवश्यकता है।
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने डिजिटल लेन-देन को सुरक्षित और आसान बताया। उन्होंने ग्रामीणों से कैशलेस लेन-देन की ओर बढ़ने का आह्वान किया।

तेवराशी शाखा प्रमुख पीयूष श्रीवास्तव और वित्तीय साक्षरता सलाहकार कृष्ण कुमार पांडेय ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की। उन्होंने ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने के साथ-साथ वित्तीय अनुशासन और बचत की आदत डालने के लिए प्रेरित किया।

वृक्षारोपण के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन

कार्यक्रम का समापन वृक्षारोपण के साथ हुआ। अधिकारियों और ग्रामीणों ने मिलकर पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर मौजूद नागरिकों ने बैंक के इस प्रयास की सराहना की और इसे ग्रामीण समाज के लिए लाभकारी कदम बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *