फूलों और गुलाल संग खेली होली, योग साधकों ने दिया जल संरक्षण का संदेश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। प्रेरणा पार्क में चल रही नियमित योग कक्षा में होली का अनोखा नजारा देखने को मिला, जहां योग साधकों ने फूलों और गुलाल से होली खेलकर जल संरक्षण का संदेश दिया। इस खास आयोजन में सभी ने मिलकर हर्षोल्लास के साथ एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और रंगों के इस पर्व को पर्यावरण संरक्षण की सोच के साथ मनाया।
योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने इस अवसर पर कहा कि होली आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। यह त्योहार हमारे जीवन में उमंग, आनंद और सकारात्मकता का संदेश देता है। उन्होंने बताया कि योग साधना से न सिर्फ शारीरिक और मानसिक ऊर्जा प्राप्त होती है, बल्कि यह जीवन को खुशियों से भरने का भी माध्यम है।
सुधांशु द्विवेदी ने जल संरक्षण पर जोर देते हुए लोगों से बिना पानी और रसायन मुक्त प्राकृतिक होली खेलने की अपील की। उन्होंने कहा कि पानी अमूल्य संसाधन है और इसकी बर्बादी भविष्य में गंभीर संकट का कारण बन सकती है। उन्होंने सभी से जिम्मेदारी के साथ होली मनाने का आग्रह किया ताकि जल की बचत हो सके और पर्यावरण को भी नुकसान न पहुंचे। इस अवसर पर डॉ. टीपी. जैसवाल, डॉ. शिव प्रताप वर्मा, शिव पूजन, अश्वनी कुमार, मनीष दूबे, विजय श्रीवास्तव, प्रतिभा, रश्मि टंडन, नित्या सिंह, तृप्ति, प्रमिला, संतोष, नेहा, अनिका, अयांश, विकास, ललिता देवी सहित कई अन्य योग साधक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर जल संरक्षण और प्रकृति के अनुकूल होली मनाने का संकल्प लिया।



