प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News : भाजपा नेता अयोध्या शुक्ला की अध्यक्षता में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन झंझरी ब्लॉक परिसर में हुआ। इस अवसर में ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि प्रतिनिधि के तौर पर अरुण शुक्ला, झंझरी ब्लॉक के एडीओ पंचायत और एडीओ आईएसबी तथा ब्लॉक के अन्य सभी अधिकारी कर्मचारी ब्लॉक के अनेक ग्राम पंचायत से आए हुए प्रधान प्रांतीय रक्षा दल के जवान एवं स्वयं सहायता समूह की बहने उपस्थिति रही विशेष रूप से उपस्थित हुए। मंच का संचालन क्षेत्र युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने किया। इस अवसर पर सभी ग्राम पंचायत से एकत्रित मिट्टी को कार्यक्रम में रखा गया।
भाजपा नेता अयोध्या शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार के इस अभियान में जहाँ पुरे देश मे एकजुटता देखने को मिली वही भारत माता की रक्षा के लिये कुर्बानी देने वाले वीर सपूतों को एक सच्ची श्रद्धांजलि भी दी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में प्रत्येक भारतीय को अपना योगदान देना चाहिए। अयोध्या शुक्ला ने कहा की पीएम नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से उन स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने की एक नई राह दी है जिनको इतिहास के पन्नो से निकाल दिया गया है और यह अभियान देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर है।उ न्होंने कहा कि इस मिट्टी का उपयोग दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बनी अमृत वाटिका को विकसित करने के लिए किया जाएगा और जिससे पूरे देश में देशभक्ति की अलख जगेगी। भाजपा नेता अयोध्या शुक्ला ने कहा कि इस अभियान में जो पांच प्रण लिए गए है उसमें गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विकसित भारत, एकता और एक जुटता, विरासत पर गर्व और नागरिकों के लिए कर्तव्य पालन सभी को अपनाने पर जोर दिया।



