प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

GondaNews: राष्ट्रीय आविष्कार अभियान* के अन्तर्गत विकास खण्ड के उच्च-प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों के छात्र- छात्राओं की विज्ञान क्विज प्रतियोगिता व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन ब्लाक संसाधन केन्द्र बेलसर के प्रांगण में किया गया। प्रतियोगिता में विकास खण्ड के विभिन्न विद्यालयों के लगभग तीन सौ बच्चों ने भाग लिया। *सभी प्रतिभागियों को पंजीकरण काउंटर पर ही एग्ज़ाम राइटिंग पैड* प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किया गया। कुल तीन चरणों में आयोजित प्रतियोगिता के प्रथम चरण के उपरान्त द्वितीय चरण के लिए अर्ह घोषित *100 विजेताओं को विज्ञान प्रैक्टिकल बुक, पेन व प्रमाणपत्र* प्रदान किया गया। तृतीय चरण के लिए अर्ह घोषित *25 विजेताओं को शील्ड/ मोमेंटो तथा स्टेशनरी किट* प्रदान किया गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी बेलसर श्री ध्रुव प्रसाद व पर्यवेक्षक सुश्री वन्दना सीडीपीओ, बेलसर के निर्देशन में प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह एआरपी विज्ञान व श्री सत्यव्रत वर्मा एआरपी गणित ने ओवरऑल विजेताओं के नामों की घोषणा की, जिसमें *कक्षा 6 में कम्पो0वि0 मुजेड़ के कृष्णा मौर्य, कक्षा 7 में कम्पो0वि0 मुजेड़ की रूबी मौर्य तथा कम्पो0वि0 अकौनी की प्रांजलि पाठक एवं कक्षा 8 में कम्पो0वि0 मुजेड़ की सुहानी मौर्य तथा कम्पो0वि0 उमरी कोडरी के कौशल कुमार व अंशिका कसौधन जनपदीय प्रदर्शनी के लिए चयनित हुए 6 बच्चों में प्रत्येक को ₹3800 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।*
प्रतियोगिता के निष्पक्ष, पारदर्शी, सफल व भव्य आयोजन में समस्त शिक्षक संगठनों के सम्मानित पदाधिकारीगण, समस्त एआरपी, कक्ष निरीक्षकों, मूल्यांकनकर्ताओं, दूरदराज के विद्यालयों से बच्चों की प्रतिभाओं को तराशकर प्रतिभाग कराने वाले शिक्षक- शिक्षिकाओं, वालंटियर्स, अनुदेशकों, अभिभावकों व बीआरसी स्टाफ़ का सराहनीय योगदान रहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *