प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय गोंडा के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर प्रेरणा पार्क में बच्चों और महिलाओं ने एक साथ योगाभ्यास कर सभी को युवा दिवस की शुभकामनाएं दी।योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने उपस्थित समस्त योग साधकों को योगाभ्यास करवाया।इसी क्रम में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया कि प्रति वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है, राष्ट्रीय युवा दिवस भारत के उन युवाओं व नौजवानों को समर्पित एक खास दिन है, जो देश के भविष्य को बेहतर और स्वस्थ राष्ट्र बनाने की क्षमता रखते हैं।
भारतीय युवा दिवस 12 जनवरी को मनाने की एक खास वजह यह है कि इसी दिन स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था। स्वामी विवेकानंद की जयंती को देश के युवाओं के नाम पर समर्पित करते हुए हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
योगाचार्य ने कहा वह योग, धर्म, दर्शन, इतिहास, कला, सामाजिक विज्ञान, साहित्य के ज्ञाता थे वे शिक्षा में श्रेष्ठ होने के साथ ही साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत का भी ज्ञान रखते थे। स्वामी जी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है । चूंकि एक स्वस्थ युवा ही स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में सहयोगी
हो सकता है। इसलिए इस दिन सभी योग साधकों को नियमित योग करने का संकल्प भी दिलाया गया I
शिविर में अनिल भट्ट, अनिका,खुशी,आकांक्षा,मानसी,संध्या, मांडवी,रश्मि,नेहा,मनीषा,ज्योति, अनीता,अंजू,संगीता,जया,शालू,छवि, आदि मौजूद रहीं।



