**विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस: गोण्डा में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News ::
– विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर गोण्डा में मंडलायुक्त सभागार और कलेक्ट्रेट में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मंडलायुक्त देवीपाटन, शशि भूषण लाल सुशील, और जिलाधिकारी नेहा शर्मा की उपस्थिति में अधिकारियों और कर्मचारियों ने विभाजन त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर उन लाखों निर्दोष लोगों को याद किया जिन्होंने 14 अगस्त 1947 के विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाई थी। मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने इस अवसर पर कहा कि 14 अगस्त का दिन उन लोगों की स्मृति में मनाया जाता है, जिन्होंने विभाजन की त्रासदी का दर्द सहा। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए आवश्यक है कि हम अपने इतिहास से सीख लें, क्योंकि जो राष्ट्र अपना अतीत नहीं याद रखता, उसका भविष्य भी सुरक्षित नहीं रहता।
मंडलायुक्त ने आगे कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हमें जाति, धर्म और क्षेत्रीयता से ऊपर उठकर काम करना होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे उन शक्तियों और कारकों को रोकने के लिए एकजुट हों जो देश की एकता को खंडित करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सोशल मीडिया के वर्तमान युग में देश की एकता और अखंडता के प्रति हमें और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लिया।
**जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि**
आज कलेक्ट्रेट कक्ष में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने उन अनगिनत बलिदानियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने देश के विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विभाजन के पीड़ादायक समय की याद दिलाते हुए कहा कि हमें इतिहास से सीख लेकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से देश की प्रगति और शांति के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान भी किया।



