विश्वकर्मा दिवस पर पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को टूल किट एवं प्रमाण पत्र किया गया वितरित*
*पारंपरिक कारीगरों के सम्मान एवं सशक्तिकरण हेतु प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के चयनित लाभार्थियों को टूल किट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा । जिला पंचायत सभागार, गोण्डा में विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पारंपरिक कारीगरों के सम्मान एवं सशक्तिकरण हेतु प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को टूल किट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष जिला पंचायत घनश्याम मिश्र, विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, विधायक गौरा प्रभात वर्मा, तथा सदस्य विधान परिषद (गोंडा/बलरामपुर) अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने की। इसके अतिरिक्त संबंधित विभागों के अधिकारीगण, लाभार्थी एवं जनप्रतिनिधिगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य पारंपरिक शिल्पकारों, जैसे बढ़ई, लोहार, कुम्हार, सुनार, राजमिस्त्री, दर्जी, मोची, नाई आदि को तकनीकी एवं आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को उन्नत उपकरणों की टूल किट, कौशल उन्नयन प्रशिक्षण, प्रमाण पत्र, डिजिटल लेन-देन हेतु सहायता एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए ऋण की सुविधा प्रदान की जाती है।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वकर्मा समुदाय देश की पारंपरिक हस्तशिल्प विरासत का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना इस वर्ग को तकनीकी रूप से सक्षम बनाकर रोजगार एवं सम्मानजनक जीवन की ओर अग्रसर करने की एक सार्थक पहल है। माननीय जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें इस योजना का पूर्ण लाभ उठाने की अपील की।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिले में सैकड़ों पारंपरिक कारीगरों को योजना के अंतर्गत चिह्नित किया गया है, और उन्हें चरणबद्ध तरीके से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम का समापन लाभार्थियों द्वारा प्राप्त किट एवं प्रमाण पत्र के साथ धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।



