अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 300 किलो लहन नष्ट, 20 लीटर कच्ची शराब बरामद
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज 18 दिसंबर 2024 को विश्वनोहरपुर और भरोहिया गांव में आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त दबिश देकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
चौकी प्रभारी मस्कनावा थाना छपिया और उनकी टीम के साथ आबकारी विभाग ने इस संयुक्त अभियान में 300 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट कर दिया। साथ ही, 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। इस दौरान आबकारी अधिनियम के तहत दो अभियोग पंजीकृत किए गए।
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने इस कार्रवाई पर कहा, “अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह अभियान जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जरूरी है। अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।”
उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे अवैध शराब निर्माण और बिक्री की जानकारी मिलने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें ताकि ऐसे कार्यों पर प्रभावी रूप से रोक लगाई जा सके।
इस सफल कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने साफ किया है कि इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।



