वैभव त्रिपाठी
शराब पीने के दौरान मामूली विवाद में की थी युवक की हत्या
बलरामपुर। कोतवाली देहात की पुलिस ने मामूली विवाद में युवक की हत्या करने वाले आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया की बीते दिनों कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम सिसई में अभियुक्त रानू वर्मा ने मंगलवार को विकास सिंह की निर्मम हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था। परिजनों की सूचना पर कोतवाली देहात की पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छान बीन में जुट गई थी। शुक्रवार को कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक जयदीप दुबे के नेतृत्व में कोतवाली देहात की पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त रानू वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक जयदीप दुबे, कांस्टेबल धनु प्रसाद व कांस्टेबल विनीत कुमार वर्मा रहे।
यह था पूरा मामला
18 जुलाई की रात सिसई निवासी विकास सिंह देशी शराब की भट्ठी पर गांव के ही बलवंत वर्मा व उसके भाई रानू वर्मा के साथ में शराब पी रहा था। विकास के पिता तेज प्रताप वहीं पर चाट की दुकान लगाते हैं। तेज प्रताप के मुताबिक शराब पीने के दौरान विकास का उन दोनों से विवाद हो गया। तेज प्रताप ने बीच बचाव कराकर सभी को घर भेज दिया। गांव पहुंचने के बाद 12 बजे विकास घर से नानबाबू के घर चला गया। वह पूरी रात लौटकर नहीं आया। सुबह कुएं के अंदर विकास का शव पड़ा मिला। मृतक के पिता की तहरीर पर रानू वर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।



