शहर से लेकर गाँव और सरकारी प्राइवेट संस्थानों में खूब लगे महाबली हनुमान के जयकारे
भंडारे का जगह जगह हुआ आयोजन, कहीं ठंडा शर्बत तो कहीं खीर पूड़ी, सब्जी का प्रसाद वितरित
एससीपीएम ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल एंड एजुकेशन में पूजा अर्चना के बाद हुआ भंडारे का आयोजन

प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता

Gonda News ::

।।।राम राज बैठे त्रैलोका।।
।।हर्षित भये गये सब सोका।।
।।महावीर बिनवउँ हनुमाना।।
।। राम जासु जस आप बखाना।।
जिनके यश का बखान स्वयं श्री राम जी करते हैं ऐसे रामभक्त हनुमान को नमन प्रणाम है। भक्ति की इस भावना के साथ ज्येष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगलवार के अवसर पर एससीपीएम ग्रुप आफ हास्पिटल एंड एजुकेशन के हारीपुर कैम्पस में भंडारे का आयोजन किया गया । इस उपलक्ष्य पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. ओएन पाण्डेय एवं संस्थान की अध्यक्ष अलका पाण्डेय ने हनुमान जी की फोटो के समक्ष धूप , दीप, अर्पण कर भंडारे एवं प्रसाद वितरण का शुभारंभ किया एवं हनुमानजी का आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर , संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. आयुष पाण्डेय , संस्थान के निदेशक अजिताभ दूबे एवं संस्थान के प्रशासक धीरज कुमार दूबे ने भी माल्याणपर्ण कर हनुमान जी का आशिर्वाद प्राप्त किया । भंडारे में आसपास के तमाम भक्तजनों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर हनुमान जी का वंदन किया। भंडारे के सफल आयोजन में गीता दुबे, कमल बाबू शुक्ला, सुशील कुमार पांडेय , अक्षत दुबे, आदित्य दुबे एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति सराहनी रही। समस्त हनुमान भक्तजनों एवं देशवासियों को एससीपीएम ग्रुप आफ हॉस्पिटल एण्ड एजुकेशन की ओर से ज्येष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगलवार की बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।
जिले के शहर से लेकर गाँव तक महाबली हनुमान के खूब जयकारे लगे। मन्दिरों में हनुमान की पूजा हुई, आरती उतारी गई, जगह जगह सुन्दर कांड के पाठ का आयोजन हुआ, हनुमान गढ़ी, चंटू बाबा मंदिर समेत सभी मन्दिर हनुमान चालीसा और भजन से गुंजायमान रहे। जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीस तिहुँ लोक उजागर के सुंदर गीत व संगीत के साथ ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार पर जिले भर में जगह-जगह पर सुंदरकांड का पाठ एवं पूजा अर्चना कर लोगों ने प्रसाद वितरण किया। तेज धूप एवं भीषण गर्मी में भी लोगों की आस्था वीर बजरंगबली के प्रति भारी रही। शहर के मालवीय नगर में स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर पर सुबह से भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं की कतारें देर रात तक बनी रही।

शहर लेकर से गांव तक हनुमान भक्तों ने जगह जगह भंडारे का आयोजन किया। सड़कों पर डीजे की धुन पर हनुमान भक्त भक्ति रस में डूबे नजर आए। लोगों ने घरों में सुंदरकांड पाठ कर हवन पूजन किया। शहर के पंत नगर में स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सुंदरकांड पाठ कर भंडारे का आयोजन किया। आयोजन में बीएसए प्रेम चंद यादव, बीईओ आरके सिंह, सीमा पांडे, उपेंद्र त्रिपाठी, जन्मेजय सिंह, नीरज त्रिपाठी, डीसी समग्र शिक्षा राजेश सिंह, डीसी एमडीएम गणेश गुप्ता, प्रेम शंकर मिश्रा, विद्या भूषण मिश्रा, जगदीश गुप्ता, सतीश पांडे, सनी, सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे। अम्बेडकर चौराहे से कचहरी स्टेशन पर पर स्थित
अपर निदेशक कार्यालय के सामने पशु पालन विभाग के कर्मचारियों ने भंडारे का आयोजन किया। एडी केदारनाथ कुशवाहा ने आरती कर प्रसाद वितरण की शुरुआत की। शहर के स्टेशन रोड स्थित दुखहरण नाथ मंदिर के सामने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष उमेश शुक्ला ने भंडारा किया। इसमें प्रधान भमैचा दिनेश शुक्ला, बृजेश तिवारी, अमित जायसवाल, निशु शुक्ला सहित अन्य लोग शामिल हुए।
बेलसर में भक्तों ने किया सुंदरकांड का पाठ, प्रसाद वितरित ::
बेलसर ब्लॉक परिसर में सुबह सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। और फल चरणामृत और पंजीरी का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया। इसके बाद ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र प्रताप सिंह, बीडीओ विजयकांत मिश्र की अगुवाई में भंडारे का आयोजन किया गया। एडीओ गिरिजेश पटेल, नंद श्याम, कृष्ण कुमार तिवारी, विजय जायसवाल, एपीओ पूनम शुक्ला, राम किशुन, रामसुंदर, राम लखन, श्याम बहादुर, संतोष वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। गोंडा- बेलसर मार्ग पर सुनील तिवारी के अगुवाई में भंडारा आयोजित किया गया, इसी तरह कस्बे मे तकरीबन दर्जन भर स्थानों पर भंडारा प्रसाद वितरण किया गया।
लखनऊ रोड स्थित डॉ फर्नीचरवाला शोरूम पर लगा भंडारा ::
लखनऊ रोड के हारीपुर कस्बे स्थित डॉ फर्नीचरवाला शोरूम पर शाम से पूजा पाठ के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। प्रोपराइटर दिवाकर प्रताप सिंह ने महाबली हनुमान की पूजा कर उनकी आरती उतारी इसके बाद भंडारे की शुरुआत हुई जो कई घण्टे तक चलती रही। भंडारे में जिले की नामचीन हस्तियां शामिल हुईं।
प्रधान डाकघर पर हुआ भंडारे का आयोजन :
प्रधान डाकघर पर भंडारे का आयोजन जेठ माह के चौथे और आखिरी मंगलवार पर किया गया। डाक अधीक्षक किरण सिंह ने महाबली हनुमान की पूजा कर भंडारे मे प्रसाद का वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *