प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

क्विज कम्पटीशन का हुआ आयोजन

Gonda News ::
सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कालेज में प्राचार्या डा आरती श्रीवास्तव व डा आनन्दिता रजत के सहयोग से शहीद दिवस के अवसर पर क्यूज कम्पटीशन का आयोजन किया गया जिसमें सिटी मान्टेसरी इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, कस्तूरबा बालिका इण्टर कालेज, महर्षि विद्या मन्दिर, रवि चिल्ड्रेन्स एकेडमी, रोजवुड इण्टर कालेज, सेन्ट जेवियर्स इण्टर कालेज, स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज की छात्राओं प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में कई विषयों पर जैसे वाणिज्य, इतिहास, भूगोल, सामान्य ज्ञान एवं चल चित्रों से कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ रेडियो ज्ञानस्थली 89.6 एफएम के प्रमुख आरजे अदनान ने किया । मंच का संचालन वाणिज्य विभाग एवं शिक्षाशास्त्र के प्रवक्ता अतुल तिवारी एवं सुबेन्द्र वर्मा ने किया। कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल में वाणिज्य विभाग के प्रवक्ता चन्द्रपाल एवं कम्प्यूटर विभाग के तबरेज और गृहविज्ञान विभाग की प्रवक्ता सविता मिश्रा ने निभाई। इस प्रतियोगिता में रोजवुड इण्टर कालेज गु्रप की पूजा पाण्डे, मनीषा सिंह, अनुष्का साहू, श्रद्धा पाण्डेय प्रथम स्थान पर रही। राजकीय बालिका इण्टर कालेज गु्रप की छात्रायें सुहानी कसौधन, खुशी गुप्ता, अनुसुइया देवी, सगुन सक्सेना द्वितीय स्थान पर रहीं। रवि चिल्ड्रेन्स एकेडमी ग्रुप की छात्रायें सबा खान, इशांशी मिश्रा, आयुषी गुप्ता, क्षीरजा केडिया तृतीय स्थान पर रहीं। इस छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण तनवी जायसवाल (पत्नी पुलिस अधीक्षक गोण्डा) ने किया। इस अवसर पर दर्शकों से भी ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी करके सभी का उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम की प्रमुख इन्चार्ज डा आनन्दिता रजत रहीं। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रवक्ता रंजना बन्धु, डा नीलम छाबड़ा, डा हरप्रीत कौर, डा रश्मि द्विवेदी, प्रियंका तिवारी, मानवेन्द्र श्रीवास्तव, वन्दना मिश्रा, रोली श्रीवास्तव, वर्तिका श्रीवास्तव, ईला श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार पाठक आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *