नवागत वित्त एवं लेखाधिकारी का स्वागत, शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनंद त्रिपाठी संग मिला संगठन का प्रतिनिधिमंडल
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल, जिला अध्यक्ष/मांडलिक मंत्री श्री आनंद कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में, नवागत वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) श्री सिद्धार्थ दीक्षित का जनपद में कार्यभार ग्रहण करने पर हार्दिक स्वागत किया।
इस अवसर पर शिक्षकों के हितों से जुड़ी महत्वपूर्ण मांगों पर चर्चा की गई। प्रतिनिधि मंडल ने GPF को ऑनलाइन करने, सेवानिवृत्त शिक्षकों को 31 मार्च 2025 से पहले लेखापर्ची उपलब्ध कराने, ससमय वेतन भुगतान और शेष देयकों का निपटारा जैसी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का अनुरोध किया।
बैठक में जिला मंत्री विजय नारायण पाण्डेय, उपाध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त मंत्री/मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, अफसर हसन, दुर्गा प्रसाद शर्मा और कौशल किशोर ओझा सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। शिक्षकों ने उम्मीद जताई कि नवागत अधिकारी के नेतृत्व में इन मांगों पर सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे।



