प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
गोण्डा, संवाददाता ।जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की मण्डल और जनपद इकाई ने वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक संजय चतुर्वेदी से शुक्रवार को मुलाकात की। द्वितीय अनुस्मारक पत्र मण्डल अध्यक्ष पवन कुमार सिंह तथा जिलाध्यक्ष किरण सिंह के संयुक्त नेतृत्व में इस चेतावनी के साथ सौंपा कि मांगे पूरी नहीं होंगी तो आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा।
मण्डल अध्यक्ष ने कार्यालय ने कार्यालय से जुड़े भ्रष्टाचार का साक्ष्य दिया। तत्काल अवशेष देयक भुगतान, जीपीएफ आगणक पूर्ण करने, एनपीएफ कटौती पर विलंब पर ब्याज भुगतान करने की मांग की पूर्व अवशेष कटौती का ब्याज में भुगतान का मुद्दा शासनादेश तथा उच्च अधिकारियों के आदेश के साथ प्रस्तुत किया। जिलाध्यक्ष ने 1 तारीख़ को हर हाल में वेतन, जीपीएफ लोन पत्रावली का एक सप्ताह में भुगतान, 2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों की जीआई एस कटौती को व्याज सहित वापसी, शिक्षकों की प्रान किट कराए जाने की मांग की।
वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक ने समस्त समस्याओं के समय में निस्तारित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष परवेज अकरम, राधे श्याम गुप्ता, मण्डल कोषाध्यक्ष सुधाकर सिंह, बृजेश कुमार सरोज, मोहित प्रकाश सिंह, सुधाकर मिश्र, अनिल कुमार सिंह, संजय कुमार कन्नौजिया, अमर बहादुर सिंह, शिव कुमार गुप्ता, कविन्द्र मिश्रा, राम गोपाल गुप्ता, उमेश जायसवाल, कमल किशोर नरवरिया आदि उपस्थित रहे।



