नवगठित शिक्षक संघ कार्यकारिणी का हुआ स्वागत
विद्यालय मर्ज नीति के खिलाफ विरोध का आह्वान
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद गोंडा की नवगठित कार्यकारिणी के सम्मान में बुधवार को बीआरसी सभागार मुजेहना में स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विकास खंड मुजेहना के शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह, जनपदीय मंत्री आशीष कुमार द्विवेदी और कोषाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह का माल्यार्पण और बुके भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने शिक्षा व्यवस्था से जुड़ी विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को सामने रखा। इटियाथोक से आए शिक्षक शब्बीर अली ने विद्यालय मर्ज नीति को जबरन थोपा गया निर्णय बताते हुए इसके दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला और व्यापक विरोध का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह नीति न केवल शिक्षकों के हितों के खिलाफ है बल्कि विद्यार्थियों की शिक्षा पर भी विपरीत प्रभाव डालेगी।
राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त व्यायाम शिक्षक संजय कुमार ने समारोह की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए संगठन के पूर्व कार्यों की सराहना की और भविष्य में कार्यकारिणी पर विश्वास जताया। वक्ताओं ने अध्यक्ष के पूर्व कार्यकाल को स्मरण करते हुए शिक्षकों के हित में किए गए प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर राजकुमार, अशोक कुमार, राहुलदेव वर्मा (झंझरी), सत्यनारायण दूबे, तोताराम पांडे, अनिल कुमार श्रीवास्तव, रक्षाराम, सर्वजीत सिंह, तौफीक अहमद अंसारी, मुशीर सिद्दीक़ी, रिजवान अहमद, विवेक तिवारी, शिवाकांत वर्मा, लखेश्वरी प्रसाद, राजीव कुमार, अवधेश कुमार सिंह, नीलम सिंह, मंजू वर्मा, शबाना खातून सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन झंझरी के शिक्षक दिलीप कुमार ने किया। समारोह शिक्षकों में एकजुटता और संगठन के प्रति विश्वास का प्रतीक बन गया।



