शिक्षक संघ ने वित्त एवं लेखाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, एरियर भुगतान सहित कई मुद्दे उठाए
*प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ देवीपाटन मंडल गोंडा के पदाधिकारियों ने मंडलीय शिक्षक नेता पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक गोंडा गिरीश कुमार को शिक्षक समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से अवशेष देयक भुगतान का मुद्दा उठाया गया। संगठन ने बताया कि प्रदेश में सबसे अधिक पेंडेंसी गोंडा जनपद में बनी हुई है। वित्त एवं लेखाधिकारी ने जानकारी दी कि भेजी गई डिमांड के सापेक्ष केवल 66 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं, जिसका भुगतान क्रमवार किया जा रहा है। इस पर मंडलीय नेता पवन कुमार सिंह ने आपत्ति जताते हुए पुनः 12 करोड़ रुपये का मांग पत्र प्रेषित करने की बात कही, जिस पर लेखाधिकारी ने तत्काल पटल सहायक को निर्देश दिया।
संगठन ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के अवशेष जीपीएफ भुगतान, पेंशन पत्रावली को ट्रेजरी प्रेषित करने, जीआईएस की डिमांड भेजने व भुगतान हेतु खाते को ऑनलाइन जोड़ने, मृतक शिक्षकों के आश्रितों को जीपीएफ भुगतान करने, पेंशन पत्रावली एडी पेंशन को भेजने, जून व जुलाई की एनपीएस कटौती अपलोड करने, लंबित एनपीएस फॉर्म में प्रान आवंटन करने और लंबित जीपीएफ लोन पत्रावलियों को निस्तारित करने जैसी समस्याओं को भी उठाया। साथ ही सप्ताह में एक दिन पूर्ण समय लेखा कार्यालय बेसिक में देने की मांग रखी। वित्त एवं लेखाधिकारी ने जल्द ही सभी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रांतीय सदस्य अनिल कुमार सिंह, मंडल संयुक्त मंत्री बृजेश कुमार, मंडलीय सदस्य नीलम शुक्ला, ब्लॉक उपाध्यक्ष राम जी वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा, ब्लॉक कोषाध्यक्ष कृष्ण कान्त सोनी, अमरकांत शुक्ल, सुरेश कुमार, राम सेवक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।



