**उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा मांग पत्र: शिक्षक समस्याओं के निस्तारण पर जोर**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
आज दिनांक 24 अगस्त 2024 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष आनंद कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अतुल कुमार तिवारी से उनके पंतनगर स्थित कार्यालय में भेंट की। इस दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों से संबंधित कई महत्वपूर्ण समस्याओं के समाधान के लिए मांग पत्र सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने विशेष रूप से 12460 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों का ऑनलाइन सत्यापन कराकर अन्य जनपदों की भांति ऑफलाइन सत्यापन शपथ पत्र के आधार पर वेतन भुगतान की मांग की। इसके अतिरिक्त, 28 मार्च 2005 से पूर्व विज्ञापित पदों पर नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किए जाने हेतु जारी शासनादेशों के क्रियान्वयन पर जोर दिया गया।
प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि विकास खण्डों से प्राप्त पत्रावलियों को वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यालय में भेजकर तत्काल पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने की कार्यवाही की जाए। साथ ही, मानव संपदा पोर्टल पर अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ बिना स्पष्टीकरण कार्यवाही न की जाए और सभी स्पष्टीकरण प्राप्त करने के बाद ही आदेश निर्गत किए जाएं।
जी0पी0एफ0 को ऑनलाइन करने के निर्देश शासन द्वारा पहले ही दिए जा चुके हैं, लेकिन वित्त एवं लेखा अधिकारी द्वारा इसे लागू करने में देरी हो रही है। प्रतिनिधिमंडल ने इसके लिए भी तत्काल आवश्यक निर्देश जारी करने की मांग की।
इसके अलावा, शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन अवकाश, जैसे मेडिकल लीव और चाइल्ड केयर लीव का निस्तारण खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा समय पर नहीं किया जा रहा है और कई बार बिना उचित कारण के अवकाश निरस्त कर दिया जाता है। इस पर भी त्वरित कार्यवाही की मांग की गई।
इस मौके पर जिला मंत्री विजय नारायण पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रकाश तिवारी, उपाध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त मंत्री एवं मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, अफसर हसन, कौशल किशोर ओझा, और इरशाद अली सहित अन्य वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित रहे।
इस महत्वपूर्ण भेंट के माध्यम से संघ ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए शासन पर दबाव बनाया है, जिससे शिक्षकों को न्याय मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।



