विनय तिवारी बने प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष
शिक्षक हितों के लिए सरकारों से टकराने में न हिचकें संगठन : एमएलसी देवेंद्र प्रताप
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यसमिति बैठक में संगठनात्मक मजबूती और नेतृत्व में बड़ा बदलाव
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। शिक्षक हितों की लड़ाई में संगठन को सरकारों से टकराने में तनिक भी हिचकिचाना नहीं चाहिए। यह बातें आज गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहीं। वे सुल्तानपुर रोड स्थित शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सेमिनार हॉल में आयोजित उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने की। इस दौरान प्रदेश भर के जिलाध्यक्षों और मंत्रियों की उपस्थिति में संगठन की वर्तमान स्थिति और भविष्य की रणनीतियों पर व्यापक मंथन हुआ। प्रांतीय महामंत्री उमाशंकर सिंह ने संगठन के उतार-चढ़ाव भरे कार्यकाल का विस्तार से लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
बैठक में सुल्तानपुर के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने पूर्व अध्यक्ष सुशील पांडेय के कार्यकाल को संगठन के लिए ‘काला अध्याय’ करार देते हुए उनके भ्रष्ट आचरण का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में संगठन अपने निम्नतम स्तर पर पहुंच गया था और लूट-खसोट से संगठन को गहरा नुकसान हुआ।
प्रांतीय कार्यसमिति ने रिक्त पदों को भरते हुए सर्वसम्मति से नई नियुक्तियां कीं। इनमें विनय कुमार तिवारी को प्रांतीय अध्यक्ष, शैलेन्द्र सिंह को प्रांतीय उपाध्यक्ष, संदीप पवार को प्रांतीय कोषाध्यक्ष, दीपती श्रद्धा श्रीवास्तव को प्रदेशीय मंत्री, डॉ. अमित कुमार सिंह को संयुक्त मंत्री और जयवीर सिंह को प्रचार मंत्री नियुक्त किया गया।
नवनियुक्त अध्यक्ष विनय कुमार तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि वे एक कार्यकर्ता की तरह संगठन को ब्लॉक स्तर से प्रदेश स्तर तक मजबूत करेंगे और शिक्षकों की लंबित मांगों को शासन स्तर पर पूरा कराने के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे। इस अवसर पर अर्जुन सिंह, आर.के. चौधरी, मार्कण्डेय, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, उमाशंकर सिंह, बलवंत सिंह, इरफान मोइन, मंगलदेव मिश्र, अजय सिंह, जयप्रकाश शर्मा, डॉ. संजय सिंह, प्रभुनारायण सिंह, दिनेश यादव सहित लगभग 60 जिलों के जिलाध्यक्ष, मंत्री, कार्यसमिति सदस्य और मंडलीय मंत्री उपस्थित रहे।



