माँगों के ना माने जाने पर एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन खफा
निस्तारण की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
शिक्षा विभाग राजकीय के माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात कार्मिकों ने शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक के दफ्तर पर धरना दिया। यूपी एजुकेशनल मीनिस्ट्रयल आफिसर्स एसोसिएशन के बैनर तले कर्मी एक बार फिर लामबंद दिखे। कर्मियों ने एक ज्ञापन भी जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा।

संघ के नेताओं ने कहा कि 2 माह का समय व्यतीत हो रहा है किसी भी प्रकरण का निस्तारण नहीं किया गया है। एनपीएस की धनराशि अन्य वैंकों में जमा किए जानें पर कर्मचारियों को दोषी मानते हुए प्रदेश के कर्म संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा कर्मचारियों को निलम्बित कर दिया गया। कुछ अधिकारियों द्वारा आरोप पत्र दिया गया कुछ अधिकारियों द्वारा आज तक आरोप पत्र नहीं दिया गया। जिन कर्मचारियों द्वारा आरोप पत्र का उत्तर दे दिया गया है उन्हें भी बहाल नहीं किया गया है।
संगठन ने मॉग की कि कर्मचारियों को मुल्यांकन केन्द्रो से मुल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं के बण्डलों को क्षेत्रीय कार्यालयों को प्रेषित करनें हेतु डियूटी लगाये जानंे का आदेश वापस लिए जाने की मांग उठाई गई। वैयक्तिक सहायक ग्रेड-1, प्रशासनिक अधिकारी के अवशेष रिक्त पदों पर यथाशीध्र पदोन्नति के आदेश निर्गत किए जाऐं। प्रशासनिक अधिकारी के अवशेष रिक्त पदों पर यथाशीध्र पदोन्नति के आदेश निर्गत किए जाऐं। एनपीएस की धनराशि के गवन के आरोप में निलम्बित कर्मचारियों के निलम्बन बहाली की जाए, निजी व्यय पर स्थानान्तरण चाहनें वाले कर्मचारियों के स्थानान्तरण के आदेश निर्गत किए जाने, संगठन के 30 सूत्रीय मॉग पत्रों का निस्तारण किए जाने, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापकों/प्रवक्ताओं का विनियमितीकरण निरस्त किए जानें के उपरान्त उनके द्वारा न्यायालयों में याचिकाऐं योजित की जा रही है जिसमें न्यायालय द्वारा प्रतिशपथ पत्र दायर किए जानें के आदेश पारित किए जा रहे हैं। शासन और विभाग द्वारा उक्त मद में व्यय की प्रतिपूर्ति हेतु धनराशि उपलव्ध करायी जाए।
प्रदेश के कर्मचारियों में व्याप्त आक्रोश को दृष्टिगत रखते हुए विवश होकर संगठन द्वारा दिनॉक 15 फ़रवरी तक स्थगित आन्दोलन को पुनः 6 अप्रैल से प्रारम्भ करनें का निम्न निर्णय लिया गया।
आन्दोलन के प्रथम चरण में संगठन के उपरोक्त माँगों समस्याओं, प्रकरणों का निस्तारण कराने के लिए शनिवार 6 अप्रैल को जिला विद्यालय निरीक्षक, के कार्यालय पर मध्यान्ह 12 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक धरना-प्रदर्शन कर मॉगों से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम में अशोक सिंह, अजय सिंह, वसीम अहमद, फूल चंद्र, दीपक यादव, दिवाकर मिश्र, समी अहमद, अनिता जायसवाल, वसीम अहमद, सुधीर कुमार, गुलाम उस्मानी, अनूप सिंह, दिनेश वर्मा, अजय प्रताप सिंह, वैभव कुमार पांडेय जनपदीय सचिव, प्रवीण सिंह जनपदीय अध्यक्ष व अन्य लिपिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *