श्रद्धा, भक्ति, उमंग और उत्साह से सराबोर हुआ अग्रसेन जयंती समारोह
गीतों और भजनों की स्वर लहरियों पर झूमे श्रद्धालु, महिलाओं व बच्चों की चहक से खुशनुमा हुआ उत्सव
गणेश वंदना से हुई शुभ शुरुआत, गीतों व भजनों पर झूमे श्रद्धालु, समाज की गरिमामयी उपस्थिति, तालियों और उल्लास से गूंजा पंडाल
बच्चों और महिलाओं ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda
गोंडा। रानी बाजार स्थित श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला शुक्रवार को पूरी तरह सांस्कृतिक रंगों और आध्यात्मिक माहौल से सराबोर रही। अवसर था अग्रसेन जयंती समारोह का, जहां मंच पर नृत्य प्रतियोगिताओं की झमाझम बारिश हुई और दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साह को और परवान चढ़ा दिया। अग्रवाल नव युवक संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धा, भक्ति, उमंग और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला।
समारोह का आगाज गणपति वंदना के साथ हुआ। रुचि शर्मा ने अपने मनमोहक नृत्य से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। गणेश स्तुति पर जब उनकी प्रस्तुति मंच पर गूंजी तो पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा।
इसके बाद शुरू हुई एकल नृत्य प्रतियोगिता, जिसमें स्वाती सिंघल, खुशी अग्रवाल, आद्या अग्रवाल और यदन्या अग्रवाल ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सबका दिल जीत लिया। बच्चों के चेहरे पर झलकता आत्मविश्वास और ऊर्जा ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया।
महिलाओं की नृत्य प्रतियोगिता भी कम रोचक नहीं रही। पूजा मित्तल, सारिका सोमानी, वर्तिका सोमानी और हिना सिंघल ने अपनी मनभावन प्रस्तुतियों से मंच को जीवंत कर दिया। उनकी भाव-भंगिमाओं और ताल से ताल मिलाते कदमों ने वहां मौजूद हर व्यक्ति को झूमने पर मजबूर कर दिया।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने लोकप्रिय फिल्मी गीतों और भजनों पर ऐसा नृत्य प्रस्तुत किया कि लोगों का मन मयूर हो उठा। जब भक्तिरस की गंगा बही तो आधुनिक गीतों की उमंग ने भी उत्सव उत्साह से भरने का काम किया। समाज की महिलाओं और बच्चों की चहक से पूरा वातावरण खुशनुमा बना रहा।
इस अवसर पर समाज की कई प्रतिष्ठित महिलाएं उपस्थित रहीं। इनमें मारवाड़ी युवा मंच देवीपाटन महिला मंडल की प्रांतीय सदस्या नीलम जैन और अनामिका बंसल प्रमुख थीं। इसके अलावा श्री राम जानकी जागृति महिला समिति की सदस्य पूनम मित्तल, बेनू अग्रवाल, सरोज गर्ग, सुधा टेकडीवाल, सरिता अग्रवाल, शारदा गर्ग, मंजू अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, रेनू अग्रवाल और राधा पचेरिया भी मौजूद रहीं।
कार्यक्रम में अग्रवाल नव युवक संघ के अध्यक्ष चेतन अग्रवाल, महामंत्री विकास जैन, कार्यक्रम संयोजक संजय अग्रवाल, अनिल मित्तल और अतुल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग भी शरीक हुए। सभी ने मिलकर इस धार्मिक-सांस्कृतिक उत्सव को भव्यता प्रदान की।
पूरे कार्यक्रम के दौरान हर प्रस्तुति पर तालियों की गूंज सुनाई देती रही। कहीं बच्चों के जोश ने दिल जीता तो कहीं महिलाओं के उत्साह ने समारोह को और भी खास बना दिया। नृत्य की झमाझम बारिश और गीतों की मिठास ने अग्रसेन जयंती समारोह को अविस्मरणीय बना दिया।



