इस्लाम खां, प्रमुख संवाददाता
गोंडा। कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के नेतृत्व में होने वाले संविधान बचाव सभा कार्यक्रम में मणिपुर प्रकरण समेत कई मुद्दों पर घेरेगी। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सोमवार को पार्टी कार्यालय में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में पार्टी ने अपनी ताकत दिखाने के लिए रणनीति तैयार की गई।
कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा व पार्टी के जिला प्रवक्ता शिव कुमार दुबे ने बताया कि मंगलवार को सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट परिसर जिला पंचायत स्थित टिनशेड मैं होने वाले संविधान बचाओ संकल्प सभा कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। और जिम्मेदार लोगों को जिम्मेदारियां दे दी गई। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खबरी एवं विशिष्ट अतिथि प्रांतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री नकुल दुबे होंगे। कार्यक्रम में संविधान बचाओ संकल्प में देश के अलग अलग मुद्दों के अलावा मुख्य रूप से मणिपुर प्रकरण पर फोकस रहेगा। पार्टी पदाधिकारियों ने सवाल उठाया कि मणिपुर में भी डबल इंजन की सरकार है वह जनमानस को शर्मसार करने वाली घटना के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार मानी जाएगी। कांग्रेस पार्टी संविधान की रक्षा के लिए देश की जनता के साथ खड़ी है। जिले की मौजूदा विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है जिससे लोगों का गर्मी के दिनों में बुरा हाल है, बिजली आने जाने का कोई समय ही नहीं है ।



