सड़क हादसे में मासूम बच्ची और युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
 करनैलगंज-आर्यनगर मार्ग पर दर्दनाक हादसा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

रविवार सुबह करनैलगंज-आर्यनगर मार्ग पर बनगाई गांव में चार वर्षीय मासूम बच्ची सितारुन निशा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बच्ची अपने घर से शौच के लिए बाहर निकली थी और सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार ट्रक नेघटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी आर्यनगर अवनीश कुमार शुक्ला ने बताया कि हादसा करनैलगंज से आर्यनगर की ओर जा रहे ट्रक से हुआ। मृतका के बाबा कमर अली ने पुलिस को जानकारी दी।
परिवार के लोग बच्ची की असमय मौत से सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक थाना कौड़िया दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
प्रयागराज में सड़क हादसे में युवक की मौत

गोण्डा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के धनई पट्टी ग्राम पंचायत के मजरा पाठक पुरवा निवासी 38 वर्षीय हनुमान शरण पांडेय की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वे सोनभद्र से सब्जी लादकर ट्रक से गोण्डा मंडी आ रहे थे। प्रयागराज जिले के हंडिया थाना क्षेत्र में उनका ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। गांव में मौत की खबर सुनकर शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दर्दनाक हादसों से छिन गई दो जिंदगियां

दो अलग-अलग सड़क हादसों ने परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया। मासूम सितारुन निशा और हनुमान शरण पांडेय की असमय मौत ने सभी को झकझोर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *