प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

*तदर्थ शिक्षकों की बर्खास्तगी पर माध्यमिक शिक्षक संघ खफा, सौंपा ज्ञापन*

Gonda News ::
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर जिला अध्यक्ष अजीत सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद गोंडा इकाई ने तदर्थ शिक्षकों की सेवाओं को जारी रखने के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक गोंडा को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि तदर्थ शिक्षक जो लगभग 30 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन्होंने समाज हित में शिक्षा के क्षेत्र में अपना जीवन समर्पित किया है। यदि ऐसा न होता तो ग्रामीण आंचल के छात्र – छात्राएं पठन-पाठन से वंचित हो जाते। सरकार को शिक्षा के क्षेत्र में इनके द्वारा किए गए योगदान को नहीं भूलना चाहिए। इन सभी शिक्षकों ने उस समय अपना योगदान दिया है जब माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं थे। अपनी उम्र के इस पड़ाव पर अब शिक्षक क्या करेंगे ऐसी स्थिति में सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करते हुए तदर्थ शिक्षकों की सेवाओं को जारी रखना होगा।

जिला मंत्री राधा मोहन पांडेय ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों की लड़ाई आर पार की होगी इसके लिए संगठन सदैव इनके साथ खड़ा रहेगा उन्होंने बताया कि तदर्थ शिक्षकों की समस्याओं को लेकर 1 दिसंबर 2023 को शिक्षा निदेशक माध्यमिक कार्यालय लखनऊ में धरना दिया जाएगा। इस दौरान जिला संरक्षक बृजेश द्विवेदी, अनिल सिंह, मजहरूल हक अंसारी, विष्णु जीत सिंह, सुरेंद्र कुमार तिवारी, रामेश्वर प्रताप सिंह, अशोक कुमार, रंजीत कुमार, पवन गुप्ता, विशाल वर्मा नवनीत शुक्ला, अतुलेश श्रीवास्तव, तेज बहादुर, विनोद सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *