प्रभु श्रीराम की नगरी में तृतीय राष्ट्रीय रक्तदान महोत्सव एवं राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

 

बलरामपुर/अयोध्या: आगामी 12 से 14 सितंबर 2025 को प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में लगातार तृतीय वर्ष राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित होने वाले राष्ट्रीय रक्तदान महोत्सव एवं राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान समारोह में जनपद बलरामपुर से इस बार चार रक्तदानियों को सौभाग्य मिला है। इसमें सम्मिलित होकर रक्तदान करने और सम्मानित होने का।

इस बार के आयोजन में जनपद के चर्चित ब्लडमैन आलोक अग्रवाल को आयोजन समिति द्वारा लगातार तीसरी बार चयन समिति में नामित किया गया है, साथ ही साथ उत्तर प्रदेश का संयोजक भी नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा अब तक उत्तर प्रदेश के 65 जिलों से विभिन्न समाजसेवियों का चयन समिति के सहयोग से किया जा चुका है। प्रयास किया जा रहा है कि बाकी के बचे 10 जिलों से भी समाजसेवियों का चयन किया जा सके, जिससे सभी 75 जिलों का प्रतिनिधित्व इस महोत्सव में हो सके। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डलों के प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक प्रदेश के अलग प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं, जिनके द्वारा बाकी बचे राज्यों से समाजसेवियों को सम्मिलित कराने का प्रयास जारी है।

जनपद बलरामपुर से सम्मानित होने वालों में वरिष्ठ समाजसेवी चर्चित ब्लडमैन आलोक अग्रवाल, पत्रकारिता एवं रक्तदान से जुड़े वैभव त्रिपाठी एवं अविनाश कुमार पांडेय के साथ पचपेड़वा निवासी मो. इरशाद खान सम्मिलित हैं।

महोत्सव के मुख्य आयोजक अयोध्या के सुविख्यात ब्लडमैन आकाश गुप्ता ने बताया कि कुल 251 समाजसेवियों एवं संस्थाओं को इस बार सम्मानित किया जाएगा। अभी तक चयन समिति द्वारा 230 का चयन स्वीकृत किया जा चुका है। रक्तदान शिविर में रक्त संग्रह करने के लिए इस बार कुल आठ सरकारी ब्लड बैंक अपनी सहमति प्रदत्त कर चुके हैं, जिनमें के जी एम यू मेडिकल कालेज – लखनऊ, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल – लखनऊ, श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हॉस्पिटल – लखनऊ, जिला चिकित्सालय – अयोध्या, सँयुक्त चिकित्सालय – बलरामपुर, जिला चिकित्सालय – गोण्डा, जिला चिकित्सालय – बस्ती, जिला चिकित्सालय – अम्बेडकर नगर के ब्लड बैंक की टीमें आकर रक्त का संग्रह एवं रक्तदाताओं की समस्त जाँच करेंगी।

स्थानीय सँयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर के ब्लड बैंक की टीम में इंचार्ज डॉ आकांक्षा शुक्ला, मेडिकल ऑफिसर डॉ सत्य प्रकाश विश्वकर्मा, काउंसलर हिमांशु तिवारी, लैब टेक्नीशियन अशोक पांडेय, अभिषेक सिंह, सोनम तिवारी, स्टाफ नर्स अंजली सिंह एवं लालू अहमद, राम सुंदर का सहयोग प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *