प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
*एफसीआई अफसरों से बातचीत, चावल उतर वाने में तेजी लाने को कहा*
*लाइन के बजाय देर से आए ट्रकों का पहले उतार लिया जा रहा था चावल*
Gonda News ::
भारतीय खाद्य निगम के कचहरी स्टेशन के पास स्थित डिपो में सरकारी धान की कुटाई से बने सीएमआर चावल के भण्डारण के सुस्त चाल में तेजी लाने के लिए डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा ने खुद मोर्चा सम्भाल लिया। वो डिपो पहुंच कर एफसीआई अफसरों से मिलीं, कहा कि धान खरीद को सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए भण्डारण मे तेजी लाई जानी जरूरी है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिल रही है कि कुछ ट्रकों के चावल को गोदाम में फौरन भण्डारण करा लिया जा रहा है जबकि वो देर से आते हैं, ऐसे में पहले से लाइन में खड़े प्रतीक्षारत ट्रक खड़े ही रह जा रहे हैं। एफसीआई अफसरों ने दुश्वारी को दूर करने के लिए कहा। उन्होंने इसकी एक रिपोर्ट तैयार कर डीएम को सौंपी है।



