सीहागांव नहर हादसा: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने शोक संतप्त परिवारों से की मुलाकात, 10 लाख मुआवजा व नौकरी की मांग
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहा गांव से पृथ्वीनाथ मंदिर जलाभिषेक के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो नहर में पलटने से हुई हृदयविदारक दुर्घटना के बाद मंगलवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह के नेतृत्व में सीहा गांव पहुंचा।

प्रतिनिधिमंडल ने हादसे में परिवार के 10 सदस्यों को खोने वाले श्री प्रहलाद गुप्ता और पत्नी व साली को खोने वाले राम ललन वर्मा से भेंट कर गहरा दुख जताया। उन्होंने पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुए हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र, पूर्व प्राचार्य बृजेश द्विवेदी, अल्पसंख्यक विभाग के सगीर खान, पिछड़ा वर्ग के अर्जुन वर्मा, महबूब अहमद एडवोकेट, वसीम खान, राजेश सिंह और अब्दुल्ला ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घटना को प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम बताया।

नेताओं ने राज्य सरकार द्वारा घोषित मुआवजा राशि को नाकाफी बताया और मृतकों के आश्रितों को कम से कम 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। साथ ही, उन्होंने हादसे के बावजूद नहर की पटरी पर बनी असुरक्षित रोड पर सुरक्षा इंतजामों के अभाव पर नाराजगी जताई और शीघ्र सुधार की मांग की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *