सुरेन्द्र बहादुर ‘बड़े बाबू’ बने कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष, कर्नलगंज ब्लॉक की कमान सौंपी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। कांग्रेस पार्टी ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सुरेन्द्र बहादुर उर्फ ‘बड़े बाबू’ को जिला कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। साथ ही उन्हें ब्लॉक कर्नलगंज का प्रभारी भी बनाया गया है। यह मनोनयन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के अनुमोदन के बाद हुआ है।
जिला अध्यक्ष राम प्रताप सिंह ने 9 जुलाई 2025 को जारी मनोनयन पत्र में सुरेन्द्र बहादुर की पार्टी के प्रति निष्ठा, सक्रियता और समाज सेवा की भावना का उल्लेख करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी। पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस संगठन को पूर्ण विश्वास है कि सुरेन्द्र बहादुर पार्टी द्वारा प्रदत्त जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे।
सुरेन्द्र बहादुर पुत्र स्वामीनाथ, निवासी बकसैला, पोस्ट परसपुर, जनपद गोंडा, लंबे समय से पार्टी से जुड़े रहे हैं और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने का कार्य करते रहे हैं। उनके मनोनयन से क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखा जा रहा है।



