ई-रिक्शा चालक की आत्महत्याः कर्ज दिलाने के झांसे में फंसाकर परेशान करने वाले तीन पर केस दर्ज
गोंडा। कर्ज चुकाने के बाद भी नए लोन का झांसा देकर परेशान करने वाले तीन लोगों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज हुआ है।
कांशीराम कॉलोनी के निवासी सुरेंद्र कुमार, जो पेशे से ई-रिक्शा चालक थे, ने सोमवार देर रात फंदे से लटककर अपनी जान दे दी।
परिवार का आरोप है कि सुरेंद्र को बार-बार कर्ज देने का झांसा देकर परेशान किया जा रहा था। घटना से पहले सुरेंद्र ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने अपनी पीड़ा जाहिर की और कुछ लोगों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया।
सुसाइड नोट ने खोले राज
पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें सुरेंद्र ने अपने ऊपर हो रहे दबाव और धमकियों का उल्लेख किया। मृतक की पत्नी सुरैया ने नगर को कराई।
क्या है मामला?
सुरैया ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि सबरार अली नामक व्यक्ति ने सुरेंद्र को पुराने कर्ज की अदायगी के बाद नया लोन दिलाने का झांसा दिया। सुरेंद्र ने इस झांसे में आकर अन्य लोगों से उधार लेकर बैंक का 30,500 रुपये का कर्ज चुकाया। इसके बावजूद नया लोन नहीं मिला। उल्टा आरोपी और उसके सहयोगी लगातार पैसे लौटाने का दबाव बनाते रहे।
तीनों आरोपियों पर केस दर्ज हुआ
नगर कोतवाली पुलिस ने सुरैया की शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



