सेंट जेवियर्स स्कूल मालवीय नगर गोंडा में ‘क्लब प्रदर्शनी’ का भव्य आयोजन
प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता।
Gonda News :
गोंडा के सेंट जेवियर्स स्कूल, मालवीय नगर के प्रांगण में आज एक भव्य ‘क्लब प्रदर्शनी’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके बाद छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जिसने माहौल को संगीतमय बना दिया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
बच्चों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन को देखकर अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए। विभिन्न क्लबों जैसे आईटी क्लब, वैदिक मैथ्स क्लब, गार्डनिंग क्लब, कुकरी क्लब, पोर्टरी क्लब, कारपेंटरी क्लब, फर्स्ट एड क्लब, आर्ट और कैलीग्राफी क्लब, और हाउसहोल्ड क्लब के बच्चों ने अपने अद्वितीय प्रदर्शन से सभी अतिथियों और अभिभावकों को आश्चर्यचकित कर दिया। स्पोर्ट्स क्लब के छात्रों का प्रदर्शन भी विशेष रूप से प्रशंसनीय रहा।
कार्यक्रम के दौरान बाल मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों और बच्चों ने खूब मनोरंजन किया। इस कार्यक्रम में साकेत पीजी कॉलेज के एचओडी जूलॉजी प्रोफेसर अरविंद शर्मा, एलबीएस की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रेखा शर्मा, नारी ज्ञानस्थली की हरप्रीत कौर और रश्मि द्विवेदी मैम, रेडियो ज्ञानस्थली के आरजे अदनान, विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती सुजैन दत्ता, एकेडमिक डायरेक्टर श्री अशोक तिवारी जी, प्रधानाचार्या श्रीमती जीन आनंदम, ईशा नईम, रजनी मिश्रा, दर्पण कालिया, और प्रेक्षा वशिष्ठ जैसे प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति रही।




