मीना जन्मोत्सव पर सोनबरसा स्कूल में मनाई गई बालिका शिक्षा व सशक्तिकरण की दी गई मिसाल
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा, मनकापुर। शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में बुधवार को धूमधाम से मीना जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मीना की भूमिका निभा रही छात्रा अंशिका मौर्या का फूलमाला पहनाकर और केक खिलाकर स्वागत से हुई। शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया ने बताया कि मीना एक काल्पनिक पात्र है, जो बालिकाओं की शिक्षा, स्वतंत्रता, स्वास्थ्य और नारी सशक्तिकरण की प्रतीक मानी जाती है।
जन्मोत्सव के अवसर पर विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में कक्षा 6 की अंजू भारती ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि माधुरी द्वितीय और रोशनी तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में अंशिका मौर्य, संगीता भारती, क्रान्ति, प्रियांशू, रोशनी, चांदनी यादव, साधना यादव, खुशनाज, आकृति सहित कई बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।इस अवसर पर शिक्षक आलोक कुमार भारती, बलजीत सिंह कनौजिया, शताब्दी वर्मा, अरुण कुमार सिंह, पूनम वर्मा, सुरेश कुमार, अमर ज्योति, अनुराधा मिश्रा, चित्रावती, पूनम यादव सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।



