उमाकांत राव मसौली संवादाता
बाराबंकी, हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का पुनर्गठन करते हुए योजना को 2030 तक विस्तारित कर दिया है। योजना अंतर्गत प्रथम लोन की धनराशि 10 हजार से बढ़ा के 15 हजार एवं द्वितीय लोन की धनराशि 20 हजार से बढ़ा के 25 हजार कर दी गई है। योजना के द्वितीय चरण में लोगों तक अधिक से अधिक जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य जनपद के सभी निकायों में दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लोक कल्याण मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला में जाकर स्ट्रीट वेंडर्स योजना का लाभ और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस बार खाद्य विभाग द्वारा स्ट्रीट वेंडर को मुफ्त प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। योजना संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अपने नगर निकाय कार्यालय एवं डूडा कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।



