‘हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान’ के तहत जिले के 1525 विद्यालयों में पंच प्रण शपथ ग्रहण
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर मंगलवार को जिलेभर के परिषदीय एवं माध्यमिक विद्यालयों में ‘हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों व शिक्षकों ने पंच प्रण शपथ लेकर शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने और विद्यालय को गौरव का केंद्र बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडेय ने किया। जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र मिश्र और जिला संयोजक आनन्द प्रताप सिंह के नेतृत्व में सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष, मंत्री और संयोजकों की सक्रिय भागीदारी रही।
जिले के सभी 1525 परिषदीय, माध्यमिक एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्साह का माहौल देखने को मिला। शपथ ग्रहण के दौरान विद्यालय परिवार ने शिक्षा को जनांदोलन का स्वरूप देने और विद्यालयों की गरिमा को बनाए रखने का प्रण किया।



