इस्लाम खां, प्रमुख संवाददाता ।
– गोंडा – लखनऊ राजमार्ग पर बालपुर स्थित माधवपुर गांव के पास हुई पांच स्थान पर कटान।
गोंडा। अभी कुछ साल पहले बनी गोंडा लखनऊ स्टेट हाईवे की सड़क पहली हल्की बारिश में ही कट कर बह गयी है। बारिश का पानी निकालने के लिए सड़क के किनारे किसी भी तरह की नाली नही बनाई गई है। सड़क पर बारिश से जमा हुए बहाव से पांच स्थान पर सड़क कट गई, इतना ही नहीं ऊपर तारकोल लगा है नीचे से बालू मिट्टी और गिट्टी बहकर गड्ढे मे चला गया है। यहां वाहनों के ओवरटेक के दौरान कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
गोंडा लखनऊ राजमार्ग का निर्माण तीन साल पूर्व कराया गया है। इस सड़क को बनाने में मानकों को दर किनार कर बनाया गया है। यही कारण है कि इस साल की पहली ही बारिश में मात्र सौ मीटर के अंदर पांच रेन कट लगे हैं। गोंडा जिला मुख्यालय से करीब नौ किलो मीटर दूर बालपुर बाजार से पहले माधवपुर के पास सड़क बही है। माधवपुर चकत्ता स्थित एक बड़े भूखण्ड में कई साल पहले बालू मिट्टी का खनन किये जाने से आसपास के बारिश का पानी उसी में बह कर जाता है। यहां पर सड़क निर्माण में लापरवाही बरती गई है। इसी वजह से सड़क कटी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कि चार दिन पहले जिले भर के अधिकारियों ने इस सड़क पर आकर सफाई अभियान का जायजा लिया भी लिया था लेकिन इन अधिकारियों को भी सड़क निर्माण में कमी नजर नही आयी। किनारे जाने पर यहाँ वाहनों के पलटने का खतरा बढ़ गया है। दूसरी ओर बड़े वाहनों से बचकर किनारे मोटरसाइकिल, साईकिल व पैदल यात्रियों को ज्यादा खतरा है।
रेत बिछा कर बना दी सड़क
गोंडा। स्टेट हाईवे के निर्माण में बड़ा गोलमाल किया गया है। यहां नियमों की अनदेखी कर रेत बिछा कर सड़क का निर्माण कर दिया गया है। भ्रष्टाचार के दाग बह चुके सड़क के न



