विश्व हिन्दी दिवस पर गोण्डा में हिन्दी संगोष्ठी का आयोजन, साहित्य भूषण डॉ. सूर्यपाल सिंह ने किया संबोधित
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति गोण्डा के तत्वावधान में इंडियन बैंक के संयोजन से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के सभागार में “वैश्विक परिदृश्य में हिन्दी” विषय पर एक भव्य हिन्दी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में साहित्य भूषण से सम्मानित डॉ. सूर्यपाल सिंह उपस्थित रहे, जिन्होंने हिन्दी के वैश्विक महत्व और प्रसार पर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडियन बैंक गोण्डा के अंचल प्रमुख एवं समिति के अध्यक्ष हेमंत मिश्र ने की। उनके साथ प्रधान डाकघर गोण्डा की अधीक्षक किरण सिंह और इंडियन ऑयल के कार्यालय प्रमुख सत्येन्द्र कुमार ने भी अपने विचार साझा किए।
संगोष्ठी में नगर स्थित विभिन्न भारत सरकार के कार्यालयों, बैंकों एवं बीमा कंपनियों के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार में योगदान देने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस दौरान तरुण कुमार शुक्ला, देबाश्री नायक प्रियंकर त्रिपाठी, मनीष शुक्ला आदि बैंक अफसरों की मौजूदगी रही।
यह आयोजन हिन्दी के प्रति जागरूकता फैलाने और राजभाषा के रूप में उसके महत्व को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।



