गल्ला मंडी में गोदाम और दुकानों की नीलामी, 99.51 लाख में लगी सबसे बड़ी बोली
व्यापारियों ने दिखाई खास रुचि, दो बार रद्द हो चुकी थी नीलामी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा। गल्ला मंडी में सोमवार को बहुप्रतीक्षित दुकानों और गोदामों की नीलामी सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसमें व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस नीलामी में सबसे अधिक आकर्षण एक गोदाम की बोली रही, जो 99.51 लाख रुपये तक पहुंच गई। इसके अलावा, दस दुकानों का भी सफलतापूर्वक आवंटन किया गया। नीलामी प्रक्रिया की देखरेख डीडीए मंडी ईरा प्रजेश, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, उप निदेशक मंडी परिषद तेज सिंह और मंडी सचिव मुकेश जायसवाल द्वारा की गई। नीलामी प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न किया गया, जिसमें मंडी निरीक्षक राजेश सिंह, भूपेंद्र यति और तेज भी उपस्थित रहे। इस नीलामी में व्यापारियों ने विशेष रुचि दिखाई, जिनमें प्रमुख रूप से दीपचंद अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, नीरज पाठक, मुकेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल और शहजादे रायनी शामिल रहे।गौरतलब है कि मंडी समिति इससे पहले दो बार गोदामों की नीलामी कराने में असफल रही थी, लेकिन इस बार की नीलामी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कर लिया गया।



