इस्लाम खां – प्रमुख संवाददाता।
गोंडा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को गोल्डेन फेरी रिजॉर्ट में योगासन का कार्यक्रम हुआ। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर योग्याभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर आयुक्त श्री मिश्र ने कहा कि लोग योग को जीवन में उतारने का दृढ़ संकल्प लें। वहीं जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी आज सभी ऊर्जा देखने को मिल रही है ये योग के प्रति प्रतिबद्धता है। उन्होंने योग कार्यक्रम की तैयारी के लिए विभागों की सराहना भी की। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने भी योग को जीवन के लिए जरूरी बताया। , मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली एवं अन्य सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण व स्कूल के बच्चों शामिल रहे।
योग कार्यक्रम में योगासन करते अधिकारी
योग करते कर्मचारी व बच्चे
मीना शाह महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने किया योग
गोंडा। नगर के मीनाशाह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट महाविद्यालय में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग किया। महाविद्यालय परिसर में योग गुरू अखिलेश पाठक ने छात्र छात्राओं को योगासन कराया। इस अवसर पर योग गुरू अखिलेश पाठक ने कहा कि योग भारत की पुरानी कसरत की विधा है। प्रति दिन योग करने से इंसान को शारीरिक और मानसिक रूप से काफ़ी लाभ होता है।
मीनाशाह महाविद्यालय में योग करते छात्र-छात्राएं



