फिर गोंडा की सड़कों पर फर्राटा भरेगी बजाज चेतक
अंशुमान बजाज चेतक शोरूम से मिलेगे चेतक के विभिन्न मॉडल
फाइबर के बजाय मेटल से निर्मित की गई बजाज चेतक
सिंगल चार्ज में तय करेगी सवा सौ किलोमीटर से अधिक की दूरी
चार्जिंग मे लगेगा कुल तीन से चार घण्टे तक का वक्त
अंशुमान बजाज कर रहा जिले में चेतक की लांचिंग
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक के पूछताछ के लिए जुटने लगे ग्राहक
बजाज और अंशुमान बजाज ग्राहकों मे अपने भरोसे के दम पर तोड़ देगा अपने समानान्तर इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बाजार
प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता

Gonda News ::

हमारा बजाज के स्लोगन समेत अपनी खूबियों के चलते लोगों के दिलों पर बरसों बरस तक राज करने वाला बजाज स्कूटर एक बार फिर गोंडा की सड़कों पर फर्राटा भरने वाला है। इस बार चेतक अपने इलेक्ट्रिक अवतार उतर रहा है। बजाज ने इसके कई मॉडल विकसित किए हैं जो अपने लुक और खूबियों के चलते ग्राहकों के जिज्ञासा को बढ़ा रहे हैं। यही वज़ह है कि लम्बे समय से अपने पुराने चहेते स्कूटर के बारे में लोगों की पूछताछ अंशुमान बजाज शोरूम पर अभी से शुरू है। अंशुमान बजाज चेतक शोरूम की प्रोपराइटर ज्योति पांडे बताती हैं कि ग्राहकों मे बजाज के चेतक माडल को लेकर खासी उत्सुकता देखी जा रही है। अब उनके बरसों के इंतजार के खत्म होने की बारी आ गई है।
मालूम हो कि बजाज ने अपने स्कूटर को अपने पुराने मेटल स्ट्रक्चर पर ही उतारा है। मेटल बॉडी के कारण स्कूटर का वजन सवा कुंतल का हो रहा है जो स्कूटिंग के समय इसे सड़क पर फिसलन ओवर जम्पिंग से छुटकारा दिलाते हुए सड़क पर राइडिंग को सुरक्षित बनाएगी। स्कूटर सिंगल चार्ज मे सवा सौ किलोमीटर से अधिक की दूरी भी तय करेगी। यही नहीं चार्जिंग में भी कम समय लगेगा। दो घण्टे मे अस्सी प्रतिशत battary चार्ज हो जाएगी। कंपनी ने इसे स्मार्ट लुक दिया है कई रंगो मे ये उपलब्ध होगी।

 


ये एक शानदार स्कूटर है जिसके जरिए लोगों के स्कूटी चलाने, स्कूटर चलाने और फिर बाइक की तरह फर्राटा भरने जैसे सभी सपने पूरे होंगे। सड़क पर चलते समय इसकी बैलेंसिंग इसे बेहद सुरक्षित बनाने वाली है। ग्राहक इसे कैश के अलावा फाइनेंस कराकर भी खरीद पायेगे
       – ज्योति पांडे, प्रोपराइटर अंशुमान बजाज।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *