अटेवा पेंशन बचाओ मंच गोण्डा की जिला इकाई में शिव पूजन कनौजिया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर किया गया मनोनीत
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोण्डा। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की जिला इकाई द्वारा शिव पूजन कनौजिया को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। जिला कमेटी की सहमति से यह मनोनयन किया गया है, जिसका उद्देश्य पुरानी पेंशन बहाली एवं निजीकरण के खिलाफ चल रहे महाआन्दोलन को गति प्रदान करना है।

जिलाध्यक्ष अमर यादव ने इस मनोनयन पत्र में पूजन कनौजिया से अपेक्षा जताई है कि वे मंच के दायित्वों का निर्वहन करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। मनोनयन के इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में ओम प्रकाश पासवान, गौरव पांडे, संजय चतुर्वेदी, बृजेंद्र, शिवकुमार, राम करण यादव, और मदन लाल सहित अन्य कई गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर शिव पूजन कनौजिया का फूलमालाओं से स्वागत किया और उन्हें बधाई दी।

कार्यक्रम का आयोजन गोंडा मुख्यालय के एक सभागार में किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *