प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

*👉डीएम ने की जनपद स्तरीय सलाहकार समिति एवं बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक*

*👉लम्बित आवेदनों को समय से करें निस्तारित बैंकर्स अधिकारी-जिलाधिकारी*

Gonda News:

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार एवं बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जनपद के सभी बैंकर्स के पदाधिकारी एवं कृषि विभाग, उद्यान विभाग, डूडा विभाग, केसीसी, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, साइन अप इंडिया योजना, केसीसी रिन्यूअल, प्रीमियम, इंश्योरेंस, पीएमईजीपी योजना, माटीकला योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एनआरएलएम विभाग, पीएम स्वानिधी योजना, मत्स्य विभाग, प्रधानमंत्री जनधन योजना, आधार सीडिंग, शिक्षा विभाग, मातृ वंदना योजना, स्वास्थ विभाग, एनपीए बैंकर्स वसूली सहित कई अन्य विभागों पर गहन समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद के सभी बैंक के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लाभार्थियों के द्वारा किए गए लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द स्वीकृत करते हुए निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उपरोक्त सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं को लाभ अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जाय तथा अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए। बैठक में नाबार्ड विभाग से संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी अभिषेक रघुवंशी, डीडीएम नाबार्ड, डीसी एनआरएलएम जनार्दन प्रसाद, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सीएमएम डूडा विभाग अंशिका श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव नगरपालिका सहित जनपद के सभी बैंकर्स के अधिकारीगण एवं कार्यदाई संस्थाओं के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *