प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवादाता

⚪ *मेले के माध्यम से बेरोजगारों को दिया जाए रोजगार – डीएम*

⚪ *अधिक से अधिक बेरोजगारों को दिया जाए रोजगार- डीएम*

⚪ *प्रत्येक विकासखंड पर लगेगा रोजगार मेला, दिए जाएंगे रोजगार*

*गोण्डा, 26 दिसम्बर, 2023* – मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कौशल विकास समिति की बैठक आहूत की गई जिसमें कौशल विकास से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत विकासखंड स्तर पर रोजगार मेला के आयोजन को लेकर रणनीति बनाई गई। कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक ने बताया कि 3 जनवरी को बभनजोत, 5 को छपिया, 6 को मनकापुर, 8 को नवाबगंज, 10 को वजीरगंज, 11 को तरबगंज, 12 को बेलसर, 15 को रुपईडीह, 16 को इटियाथोक, 18 को मुजेहना, 20 को पंडरी कृपाल, 22 को झंझरी, 24 को कटरा बाजार 27 को हलधरमऊ, 29 को कर्नलगंज और 31 को परसपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

रोजगार मेले के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि सभी ब्लॉकों में मुख्यालय परिसर में ही मेले का आयोजन किया जाए। यदि परिसर में जगह ना हो वहां ऐसी जगह पर मेले का आयोजन किया जाए जहां पर पर्याप्त जगह हो। जिलाधिकारी ने कहा कि रोजगार मेले का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराया जाए। बैंक, उद्योग, श्रम आदि अन्य विभागों के द्वारा भी रोजगार मेले का प्रचार प्रसार कराया जाये जिससे अधिक से अधिक बेरोजगार छात्र इसका लाभ उठा सके। उन्होंने निर्देश दिए की सभी रोजगार मेलों में लक्ष्य से अधिक छात्रों को रोजगार दिया जाए इसके लिए कंपनियों को पहले से निर्देशित कर दिया जाए कि वह किसी भी दशा में रोजगार मिले से अनुपस्थित ना रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रों को नजदीक से नजदीक जगह पर रोजगार दिया जाए जिससे कि उन्हें रोजगार करने में सहूलियत हो। जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को रोजगार मेले का सफल आयोजन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा सभी तैयारियां समय से पूरी कर लें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डीसी एनआरएलएम सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *